Uttar Pradesh में Dengue ने बरपाया कहर, अब तक 39 लोगों  की मौत

2021-08-31 25

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद  से लेकर मथुरा तक वायरल फीवर और डेंगू कहर बरपा रहा है. बीते 10 दिनों में यहां 32 बच्चों समेत 39 लोगों  की मौत हो गई है.  सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) फिरोजाबाद के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) यहां से मथुरा के लिए निकल गए.
#DengueInmathura #Dengue #Denguenews 

Videos similaires